School Holidays 2026 New List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा वर्ष 2026 हेतु सभी स्कूलों हेतु नया अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है और आपको बता देते हैं यह जो कैलेंडर है 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक लागू रहने वाला है और इसको माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव के माध्यम से घोषित कर दिया गया है। यह जो नया अवकाश कैलेंडर है प्रदेश के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए मन रहने वाला है। इसमें पूरे साल भर का अवकाश कार्य दिन और परीक्षा से जुड़े दिनों का जो संपूर्ण जानकारी है वह साफ दिया गया है ताकि इसको संचालन सुचारु रूप से हो पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो पाए।
स्कूलों के लिए कुल 112 दिनों का अवकाश घोषित
जैसे कि नया कैलेंडर जारी हुआ है इस शैक्षणिक के कैलेंडर के आधार पर 2026 में स्कूलों में कुल 112 दिनों की छुट्टियां रहने वाली है इन स्कूलों में रविवार गैस कालीन अवकाश त्यौहार व आने जो विशेष अवसर है उनकी छुट्टियां को यहां पर सम्मिलित कर लिया गया है। अगर बात किया जाए पढ़ाई व अन्य शैक्षणिक गतिविधि है उसके लिए तो कुल 238 दिन स्कूल खुले रहेंगे बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 15 दिन अलग से तय कर दिया गया है। अब नियमित कक्षाएं नहीं चलने वाली है। शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ाई व अवकाश के बीच पूरी तरीके से संतुलन बना बनाए जाने का प्रयास किया गया है बाकी छुट्टियां भी मिले और 238 दिन का कार्य दिवस में कार्य भी बाधित न हो।
स्कूल के शिक्षकों में प्रधानाचार्य को राहत
नया शैक्षणिक अवकाश कैलेंडर जारी हो जाने के बाद प्रधानाचार्य को विशेष अधिकार प्रदान कर दिया गया है। बता दिया जाता है कि आपात या विशेष स्थिति के दौरान जो प्रधानाचार्य हैं। अपने स्तर से 3 दिन का अवकाश घोषित कर पाएंगे। जब प्रधानाचार्य अवकाश घोषित करेंगे तो इसकी जो सूचना है वह सूचना पत्र पर लगाना पड़ेगा और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इसकी सूचना देना अनिवार्य रहेगा। महिला शिक्षिकाओं को खासकर विशेष सुविधा दे दिया गया है जो विवाहित महिलाएं और शिक्षिका हैं। उनको करवा चौथ का दिन अवकाश अलग से मिलेगा इसके अलावा हलकाती संकष्टी हरियाली तीज हरितालिका तीज जूतियां व्रत अहोई अष्टमी जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर इन महिलाओं को प्रार्थना पत्र देने के बाद 2 दिन का अतीत अवकाश स्वीकृत हो जाएगा।


कैलेंडर में स्थानीय अवकाश और राष्ट्रीय पर्व को जगह
जैसे कि जो कैलेंडर जारी हुआ है कैलेंडर में जो स्थानीय जरूरत है उसको भी पूरी तरीके से शिक्षा विभाग के माध्यम से ध्यान रखा गया है। जिसमें मेले व अन्य महत्वपूर्ण कारण की वजह से जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय अवकाश जारी रह सकता है। स्थानीय जो परंपरा है उसके आधार पर स्कूल स्कूल संचालन में सुविधा इसके द्वारा मिल पाएंगे। राष्ट्रीय पर्व और महापुरुष की जो जयंती है यहां तो अवकाश रहेगा ही साथ ही जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियां हैं। इन जैसे विशेष कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया है। शिक्षा विभाग का यह पूरा उद्देश्य है कि छात्रों की पढ़ाई तो हुई हो ही साथ ही साथ सामाजिक व राष्ट्रीय मूल्यों की समझ उनके अंदर विकसित हो पाए।